सीबीआई ने 20,000/- रु. की घूसख़ोरी के मामले में दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक को पकड़ा


सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 20,000/- रु. की माँग करने एवं स्वीकार करने के दौरान सागरपुर पुलिस स्टेशन, दिल्ली के उपनिरीक्षक को पकड़ा।
सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर सागरपुर पुलिस स्टेशन, दिल्ली में कार्यरत उक्त उप-निरीक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि उक्त पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता एवं उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार नहीं करने हेतु आरोपी ने शिकायतकर्ता से एक लाख रु. की माँग की। परस्पर बातचीत करने पर, प्रारंभिक रिश्वत के तौर पर शिकायतकर्ता से 20,000/- रु. स्वीकार करने पर आरोपी सहमत हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं उक्त उप-निरीक्षक को शिकायतकर्ता से 20,000/- रु. की रिश्वत माँगने व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के परिसरों पर तलाशी ली गई। इस मामले में जाँच जारी है। 05-01-2024