सीबीआई ने 2.5 लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने पर डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक को गिरफ्तार किया


CBI : Bharat Satya : सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रु. की रिश्वत की मांग करने एवं स्वीकार करने पर वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक, भीमावरम मण्डल, पश्चिम गोदावरी जिला (आंध्र प्रदेश) को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक, भीमावरम मण्डल, पश्चिम गोदावरी जिला (आंध्र प्रदेश) के विरुद्ध मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक, भीमावरम मण्डल ने शिकायतकर्ता के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज होने के आधार पर उसको दिनाँक 30.11.2023 को निलंबित करने का आदेश जारी किया जबकि उस पर विचारण चल रहा था। आगे यह आरोप है कि शिकायतकर्ता से उसका निलंबन रद्द करने के लिए आरोपी ने प्रारम्भ में 10 लाख रु. की रिश्वत की मांग की। परस्पर बातचीत के पश्चात, आरोपी ने कथित तौर पर रिश्वत की राशि घटाकर 2.5 लाख रु. कर दी।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के आवासीय एवं कार्यालयी परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
21/12/2023